भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के 62वें महापरिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा ने प्रदेश कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष श्री मोहन लाल गिहारा ने इसकी अध्यक्षता की और कहा कि अनुसूचित जाति समाज के लिए यह गर्व का विषय है कि जहां कांग्रेस की सरकारों ने बाबा साहब को अनुसूचित जाति के नेता के रूप में सीमित रखने का प्रयास किया वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उनको एक सर्वसमाज नेता के रूप में स्थापित किया। उनके जीवन से जुड़ प्रमुख स्थलों को पंचतीर्थ घोषित किया और अब 192 करोड़ रूपये की लागत से डाॅ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र की स्थापना कर एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सभा में मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री श्री संजय निर्वाहन, निगम पार्षद श्री विनोद करोतिया, मोर्चा महामंत्री श्री लाजपत राय, श्री राहुल गौतम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply