नई दिल्ली। ‘POLICE POST’ के संपादक विवेकानद चौधरी को ‘निर्भीक पत्रकारिता सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। देश की नामी फैशन डिज़ाइनर नवनीत ग्रोवर ने दिया यह सम्मान।
दिल्ली में गुरुवार को ‘नवनीत ग्रोवर प्रेजेंट्स’ व एसोसिएट पार्टनर योगी व गिन्नी मेहता द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में ‘Top 15 Entrepreneur Award’ की घोषणा की गई। उक्त अवसर पर ‘POLICE POST’ के संपादक विवेकानद चौधरी को सम्मान मिला।
Congratulation Sir