दिल्ली: राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सेवा अभियान का कार्यक्रम संपन्न

नई दिल्ली। राजधानी के दिलशाद गार्डन स्थित ‘गौरीशंकर मंदिर’ के प्रांगण में ‘राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सेवा अभियान’ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश बाबू की अध्यक्षता, राष्ट्रीय सचिव महेश शर्मा के संचालन और सदस्य रंग राज शर्मा, रंगनाथ, सूर्य प्रकाश, शैलेन्द्र, अमीत प्रकाश, राकेश, टुनटुन और सुमंत के प्रयास से आयोजित किया गया, जिसमें समाज सशक्त करना, समाज को एकजुट करना और समाज के लोगों को सहायता पहुंचाने जैसे विषयों पर विस्तार रूप से चर्चा हूई।

बैठक में बिरेंद्र सिंह, रामानुज पाण्डेय, रामानंद राय, उमेश पाण्डे, रविशंकर राय, अंजनी शर्मा और संदीप त्यागी ने अपने विचार रखे।
इस संस्था का उद्देश्य है एक सशक्त एवं रचनात्मक संगठन की स्थापना, शांति एवं सदभावना का वातावरण तैयार करना, अपने पुर्वजों दूरा स्थापित स्वस्थ परम्पराओं के माध्यम से ब्रह्मर्षि वंश के उन्नयन एवं विकास में योगदान देना, सामायिक समस्याओं का संवैधानिक हल ढूंढना तथा उसका समाधान करना इत्यादि है।