अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद डॉ. उदित राज के नेतृत्व में आगामी 26 दिसम्बर को रामलीला मैदान में होने वाली 20वीं आरक्षण बचाओ रैली की तैयारियाँ अपने अंतिम दौर में चल रही है | डॉ. उदित राज ने अपने नेतृत्व में दिल्ली के विभिन्न इलाकों एम्स में एससी/एसटी एम्प्लोई एसोसिएशन, मौसम विभाग के कर्मचारियों, गोकुलपुरी, दिल्ली कैंट, लेडी होर्डिंग मेडिकल कॉलेज, भगवान खेडा, शाहदरा, भलस्वा डेरी, स्वरुप नगर, गौतम कॉलोनी, नरेला, बवाना जेजे कॉलोनी, एवं रोहिणी सेक्टर 27 में दलितों, पिछड़ों और गरीबों के साथ बैठक ली | रैली में पूरे देश से दलित, आदिवासी और पिछड़े लाखों की संख्या में भाग लेंगे | इसके अतिरिक्त परिसंघ के द्वारा आयोजित की जाने वाली रैली में इस वर्ष खटिक सेना भी भारी संख्या में समर्थन दे रही है जिसकी अध्यक्षता संजय राज एवं इन्द्रेश चन्द्र खटिक कर रहे हैं | खटिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राज का कहना है कि डॉ. उदित राज के नेतृत्व में होने वाली रैली की मांगे और खटिक सेना की मांगें लगभग समान है ऐसे में हमने इस वर्ष निर्णय लिया है कि हम हजारों की संख्या में परिसंघ को समर्थन देंगे |
जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. उदित राज ने कहा कि लगातार सरकारी संपत्तियों का निजीकरण किया जा रहा है ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब जल्द ही हमारा एक मात्र अधिकार आरक्षण भी छीन लिया जायेगा | आरक्षण पर लगातार चारो ओर से कुठाराघात किया जा रहा है | डॉ. उदित राज ने सभी से आह्वाहन किया कि वह रामलीला मैदान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और अपने अधिकारों के लिए हमारे साथ कंधे से कन्धा मिलाएं | 26 दिसम्बर की रैली में हमारा साथ देने के लिए देश के अन्य दलित संगठन भी रहेंगे | आरक्षण बचाने की एक तरह से यह अंतिम चरण की लड़ाई चल रही है | आने वाले समय में अब सरकारी विभागों में नौकरियां और कम हो जाएँगी ऐसे में निजी क्षेत्र में आरक्षण होना बहुत जरुरी है | यदि सरकारी नौकरियां नहीं रहेंगी और निजी क्षेत्र में आरक्षण नहीं होगा तो दलितों और आदिवासियों का क्या होगा | क्या कभी किसी ने सोचा है
Leave a Reply