क्रिकेट प्रतियोगिता का 17वें दिन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए रोहिणी खेल परिसर पहुंचे तिवारी एवं उदित राज

भाजपा दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित यमुना चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के  17वें दिन दिल्ली के 6 खेल मैदानों पर 12 मैचों का आयोजन किया गया।  मैचों में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी एवं सांसद डाॅ. उदित राज रोहिणी खेल परिसर में पहुंचे।  उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर शुभकामनायें दी और कुछ ओवर मैच खेलकर दोनों ने कार्यकर्ता और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी, भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि खेल खेल में जहां प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है वहीं युवाओं के बीच संगठन भी मजबूती पकड़ रहा है।  उन्होंने कहा कि यमुना चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता युवाओं के मन में बसती जा रही है और बड़ी संख्या में दिल्ली के युवा भाजपा की ओर रुख कर रहे हैं।

श्री तिवारी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा दिल्ली प्रदेश ने यह संकल्प लिया है कि बेहतर सुविधा और साधनों के अभाव में अब कोई भी खेल प्रतिभा घर नहीं बैठेगी।  उन्होंने युवाओं का आवाह्न किया कि जिस तरह भाजपा “सबका साथ सबका विकास“ के सिद्धांत पर काम कर रही है, वह हर युवा के सपनों की साथी बनेगी।  उन्होंने कहा कि दिल्ली का हर युवा अपने लक्ष्य का सपना देखे और सपने को साकार करने में भारतीय जनता पार्टी उसकी हम सफर बनेगी।

इस अवसर पर सांसद डॉ उदित राज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाया और अब प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी के संकल्प को साकार कर यमुना चैलेंज ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता को विश्व के सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान तक ले जाने का काम पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं।

डाॅ. उदित राज ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो सिर्फ राजनीति नहीं करती है बल्कि समाज के संपूर्ण विकास और निर्माण के लिए राजनीति को माध्यम बनाकर काम कर रही है।  उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपनी लगन और मेहनत से न सिर्फ दिल्ली में कुछ युवा खिलाड़ियों को दिल्ली और देश के भविष्य का हिस्सा बनाएंगे बल्कि प्रतियोगिता को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में ले जाने का काम करेंगे।

मैचों में किराड़ी की टीम ने टॉस जीता और प्रेम नगर को बल्लेबाजी करने का अवसर दिया, प्रेम नगर की पूरी टीम 12.3 ओवर में 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गई और किराड़ी के सामने 45 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में खेलने उतरी किराड़ी की टीम ने 6.6 ओवर में 1 विकेट खोकर 47 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।  यहां हुए दूसरे मैच में रोहिणी-ए की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाए और रोहिणी-आई की टीम के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा, लक्ष्य का पीछा करने के लिए उत्तरी रोहिणी-आई की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी और यह मैच हार गई।

अन्य मैचों में बिंदापुर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन बनाए जिसके जवाब में खेलने उतरी छावला की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी और 13 रनों से मैच हार गई।  घुम्मन हेडा की टीम ने 14.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 81 रन बनाए जिसके जवाब में खेलने उतरी राजा गार्डन की टीम बिना विकेट खोए 8.5 ओवर में 87 रन बनाकर 10 विकेट से जीत गई।  गीता कॉलोनी की टीम ने पहले खेलते हुए 18.4 व में 204 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी लक्ष्मीनगर की टीम 18 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन बना सकी और 78 रन से मैच हार गई।  सदर बाजार ने पहले खेलते हुए 17.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 149 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी चांदनी चैक की टीम 17 ओवर में 120 रन ही बना सकी और सदर बाजार ने यह मैच 29 रन से जीत लिया।  प्रीत विहार की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 183 रन बनाए और 184 रनों का लक्ष्य किशन कुंज की टीम के सामने रखा जवाब में खेलने उतरी किशन कुंज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट होकर सिर्फ 143 रन बना सकी और प्रीत विहार ने यह मैच 40 रनों से जीत लिया

इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मीडिया विभाग के सह-प्रभारी श्री नीलकांत वक्शी, आयोजन समिति के पदाधिकारी श्री जगत पहलवान, श्री नरेन्द्र खत्री, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल गिहारा, पूर्व स्थाई समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह मोंटी, खेलकूद प्रकोष्ठ के सह-संयोजक श्री विनयमणि त्रिपाठी, जिला प्रभारी श्री राजेश गहलोत, जिला अध्यक्ष श्री नीलदमन खत्री, श्री मनोज शौकीन, श्री रोशन कंसल, श्री रामकिशोर शर्मा, महामंत्री श्री कृष्ण गोदारा एवं लोचन गुप्ता, पूर्व विधायक चै. चांदराम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*