गुरुग्राम(हरियाणा)। दिल्ली से सटे गुरुग्राम के DLF Ph -1 थाने की पुलिस ने इलाके में स्थित एक स्पा ‘SPA’ में छापा मारकर देह व्यापार के आरोप में सात युवतियों व तीन युवकों सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच जारी है।
खबर के अनुसार आज मंगलवार की दोपहर DLF Ph – 1 थाने की पुलिस को सूचना मिली कि मेगा मॉल में AORA SPA के नाम से बने हुए SPA में SPA की आड़ में देह-व्यापार का धंधा होता है। सूचना महत्वपूर्ण थी। DLF Ph – 1 थाने की पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए उक्त SPA में छापा मारकर वहां से देह-व्यापार में शामिल 10 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बहरहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपियों को कल बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Leave a Reply