तुष्टीकरण की राजनीति की जनक ही कांग्रेस पार्टी-अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने गुजरात के सुईगाम (बनासकांठा), बोरसद एवं अन्क्लाव (आणंद) और डभोई (वड़ोदरा) में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से दूसरे चरण के मतदान में भाजपा को भारी बढ़त दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में हुए मतदान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि गुजरात की जनता का मूड क्या है, मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी गुजरात में 150 से अधिक सीटों पर जीत के साथ एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है। श्री शाह ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव देश की राजनीति की दिशा को तय करने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी के विकासवाद की राजनीति बनाम कांग्रेस की जातिवाद, वंशवाद एवं तुष्टीकरण की राजनीति का चुनाव है। उन्होंने कहा कि हमारा एकमात्र एजेंडा विकास है और हम इसी सिद्धांत के साथ चुनाव लड़ रहे हैं जबकि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में बिना किसी एजेंडे के चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस देश में तुष्टीकरण की राजनीति की जनक ही कांग्रेस पार्टी है और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कई बार वोटबैंक की राजनीति को मजबूत करने के लिए राष्ट्र के हितों को ताक पर रखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में गुजरात की पहचान एक शांत और समृद्ध राज्य की बनी है पर कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार की तुष्टीकरण की राजनीति गुजरात में कर रही है उसको जनता अच्छे से समझ चुकी है और इसका जवाब जनता काँग्रेस को गुजरात से उखाड़ फेंक कर देगी। कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 1998 हो, 2002 हो, 2007 हो या फिर 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव, हर बार कांग्रेसी नेता जीत का खयाली पुलाव पकाते हैं लेकिन काउंटिंग के दिन जैसे ही मतगणना ख़त्म होती है, कांग्रेस गायब हो जाती है, उसका कहीं कोई पता नहीं चलता। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस की हालत और पतली है, गुजरात चुनाव के पहले ही उत्तर प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को हकीकत का अहसास करा दिया है, कांग्रेस यूपी के 16 नगर निगमों में से एक भी सीट नहीं जीत पाई, यहाँ तक कि राहुल गांधी अपनी लोकसभा क्षेत्र से भी स्थानीय निकाय की कोई सीट नहीं जीत पाये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को बता दिया है कि देश का मिजाज कैसा है। श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस भाषा पर संतुलन खो चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कोनीचकहते हैं, यह प्रधानमंत्री पद का, हर गरीब का और गुजरात का अपमान है। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता का गुस्सा देखकर कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर को तो सस्पेंड कर दिया लेकिन 2014 के लोक सभा चुनाव के समय प्रियंका वाड्रा ने और 2012 में सोनिया गांधी ने भी ऐसे ही शब्दों का प्रयोग प्रधानमंत्री जी के लिए किया था, क्या राहुल गांधी उन्हें भी पार्टी से सस्पेंड करेंगे? उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्रभाई मोदी ने स्पष्ट कहा है कि चाहे विपक्ष कितना भी अपमान क्यों करे लेकिन हमें गुस्सा नहीं करना है, इसका जवाब मतदान के दिन कमल का बटन दबाकर देना है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में बहस चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तो मंशा शुरू से ही श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाने की रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जैसे ही मामले की सुनवाई शुरू हुई, कांग्रेस पार्टी के नेता और वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले को 2019 तक टालने की बात की। उन्होंने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी गुजरात में मंदिरों के चुनावी दौरे कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर श्री राम जन्मभूमि मंदिर को बनने नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दांत दिखाने के अलग और चबाने के अलग हैं। उन्होंने कहा कि पहले कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं तो सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से वकील के तौर पर इस मामले में पैरवी कर रहा हूँ लेकिन दूसरे ही दिन सुन्नी वक्फ बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया कि हमने तो उन्हें इस मुद्दे को लटकाने के लिए नहीं कहा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह जवाब देना चाहिए कि वह श्री राम मंदिर बने, इसके पक्ष में हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जल्द ही श्री राम मंदिर का निर्माण होगा। श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी पहले ये बताएं कि जब केंद्र में 10 सालों तक सोनियामनमोहन की सरकार थी, तब उन्होंने देश के लिए और गुजरात के लिए क्या किया था? उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार थी, तब गुजरात को 13वें वित्त आयोग में विकास के लिए केवल 63,346 करोड़ रुपए मिलते थे, आज जब केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तब गुजरात को 14वें वित्त आयोग में 1,58,377 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मोदी सरकार ने गुजरात को स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, अहमदाबाद मेट्रो, यात्रा धाम विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत मिशन, पोर्ट डेवलपमेंट, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड, टूरिज्म डेवलपमेंट, कच्छ हैंडीक्राफ्ट मेगा फेस्टिवल और उदय डिस्कॉम योजना के लिए अलग से बजट आवंटित किये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत 6,53,695 हेक्टेयर जमीन को सिंचित क्षेत्र में लाने की मंजूरी दी गई, इसके साथ ही, राजकोट में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एम्स, मेट्रो और मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन की सौगात गुजरात को दी गई। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने घोघा-दहेज रोरो फेरी सेवा की शुरुआत की है जो विकास को और गति प्रदान करेगी। भाजपा अध्यक्ष ने कि आजादी से लेकर 1995 तक के कांग्रेस के कुशासन और 1995 से 2017 तक के भारतीय जनता पार्टी के शासन के फलस्वरूप गुजरात की स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गुजरात अंधेरे में जीने को विवश था जबकि भाजपा के समय गुजरात में 24 घंटे बिजली रही है, कांग्रेस के समय शिक्षा के प्रति उदासीनता थी जबकि भाजपा के समय समृद्ध शिक्षण नीति है, कांग्रेस की सरकार में गुजरात में सड़क नाम की कोई चीज नहीं थी, आज गुजरात में रोड सहित इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम हुई है। उन्होंने कहा कि गुजरात की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की प्रतीक थी जबकि भाजपा सरकार पारदर्शिता और विकास की प्रतीक है।  श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के गुजरात शासन की तुलना करने पर पता चलता है कि चाहे वह बजट हो, कैपिटल इनकम हो, बिजली का उत्पादन हो, इन्फ्रास्ट्रक्चर हो, एग्रीकल्चर हो, दुग्ध उत्पादन होहर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की तुलना में कई गुना अधिक विकास किया है। उन्होंने कहा कि हमने हमने श्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में गुजरात में विकास की नई कहानी लिखी है, कर्फ्यू-मुक्त गुजरात बनाने का काम श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि वाईब्रैंट गुजरात के माध्यम से राज्य में उद्योग और इन्वेस्टमेंट लाने का काम मोदी जी के नेतृत्व में हुआ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*