नई दिल्ली। ‘टटलू गैंग’ के मास्टरमाइंड व 50 हज़ार के इनामी शातिर मेवाती अपराधी मोहम्मद तौहीद उर्फ पूछी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट (SIU) व इंटर स्टेट सेल की संयुक्त टीम को। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
मोहल्ला दूधिया, गांव रूपरका, थाना बहीम, जिला पलवल, हरियाणा के रहने वाले कुख्यात अपराधी तौहीद को शाम करीब पांच बजे उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने गांव स्थित घर के बाहर खड़ा था।
बता दें तौहीद का जिस गांव से ताल्लुक है, वह अपराधियों का गढ़ माना जाता है। उस गांव में पुलिस वाले जब भी दबिश देते, पूरी तैयारी के साथ। वरना पुलिस दल पर हमले की आशंका अक्सर बनी रहती है। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने इससे पूर्व यहां से एक अपराधी को गिरफ्तार किया था, उस पुलिस टीम में करीब सौ पुलिसकर्मी शामिल थे। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस गांव का कितना खौफ है। लेकिन दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट के ACP संदीप लांबा के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर आशीष दुबे के नेतृत्व में गठित जांबाज पुलिसकर्मियों की एक 20 सदस्यीय विशेष पुलिस टीम ने उस गांव में दबिश देकर मात्र आठ मिनट के अंदर तौहीद को गिरफ्तार कर लिया। इस पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुमित, सब इंस्पेक्टर विनीत, सब इंस्पेक्टर कुलदीप, ASI अजय अजीत, ASI गुलाब सिंह, ASI अजय, ASI सतीश, हेड कांस्टेबल दिनेश, हेड कांस्टेबल ताहिर, हेड कांस्टेबल विपिन, हेड कांस्टेबल प्रवीण, हेड कांस्टेबल सुधीर, हेड कांस्टेबल राजीव, हेड कांस्टेबल निशांत, हेड कांस्टेबल मूलचंद, हेड कांस्टेबल विवेक, हेड कांस्टेबल दिनेश, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र, हेड कांस्टेबल सचिन तथा कांस्टेबल अनिल, अमित, अजय, कुलदीप, गौरव, कर्नल, सोनू, देवेंद्र, प्रशांत, नवीन, जितेंद्र, हवा सिंह व सुरेन्द्र जैसे तेज-तर्रार पुलिसकर्मी शामिल थे। तौहीद अपने गांव में है, यह सूचना हेड कांस्टेबल दिनेश को मिली थी।
मुख्य रूप से अपहरण व फिरौती के धंधे में संलग्न ‘टटलू गैंग’ दिल्ली व दिल्ली से सटे मेवात इलाके में इन दिनों बेहद सक्रिय था। गिरोह के अन्य पांच सक्रिय सदस्य नदीम उर्फ गोलू, अकरम, मुफीद, अजहरुद्दीन व एक महिला मेमन (तौहीद की माँ) अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का प्रयास जारी है। संभव है कि यह सभी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इस गिरोह ने मई, 2018 में इंदौर के एक व्यवसायी का अपहरण कर उससे मोटी रकम ऐंठ ली थी। इस बाबत दिल्ली के एक थाने में मामला दर्ज है।
तौहीद से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इसने दिल्ली व निकटवर्ती राज्यों में इस तरह के छह अन्य वारदात किये हैं। बहरहाल पुलिस टीम उक्त सभी मामलों की पड़ताल में जुटी है।
Incredible !!
Salute to Delhi Police and the entire team who made this possible. Delhi feels safe with you !!
Hats Off ?✌