
नई दिल्ली। भारतीय अर्द्घसैनिक बल BSF और SSB में नए डायरेक्टर जनरल {DG) की तैनाती हुई है।
खबर के अनुसार उत्तप्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनीकांत मिश्रा को BSF का नया DG बनाया गया है।
वहीं हरियाणा कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी एस एस देसवाल को SSB का नया DG नियुक्त किया गया है ।
Leave a Reply