पुलिस समस्या का किया जायेगा समाधान-कटारिया

राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि पुलिस की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने आये श्री कटारिया आज यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने पुलिस द्वारा किए जा रहे मैस बहिष्कार पर कहा कि इस संबंध में बैठकर बात की जायेगी तथा कहीं भी पुलिस के जवानों को परेशानी है तो उसका समाधान किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर आज पुलिस लाइनों एवं पुलिस थानों में मैस खाना नहीं बनाया। पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनका मैस बहिष्कार तब तक जारी रहेगा जब तक घटाया हुआ वेतन वापस नहीं बढ़ा दिया जाता। इस पर बात नहीं बनने पर आगामी 25 अक्टूबर को राजस्थान पुलिस सामूहिक अवकाश पर जाएगी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*