सीतामढ़ी(बिहार)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सीतामढ़ी जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं। ताजा घटना सोमवार की है, जब बाइक सवार बदमाशों ने सुरसंड-परिहार हाइवे पर स्थित किशोरी पेट्रोलियम के समीप दिन-दहाड़े गैस एजेंसी के कर्मी श्रीनारायण चौधरी को गोली मारकर करीब नौ लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर आरक्षी अधीक्षक विकास बर्मन व पुपरी सब डिवीजन के आरक्षी उपाधीक्षक संजय कुमार पांडेय सहित कई आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों के बारे में सुराग तलाशने की हर संभव कोशिश की। लेकिन सफलता नही मिली।
बहरहाल स्थानीय पुलिस ने इस बाबत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला रहा है। इसके अलावा पुलिस अन्य संभावित नजरिये से सुराग तलाशने की कोशिश में जुटी है।
Leave a Reply