दिल्ली: पकड़ा गया अंतर्राज्यीय इमीग्रेशन रैकेट का मास्टरमाइंड, IGI एयरपोर्ट के DCP देवेश कुमार महला के मार्गदर्शन मे ACP वीरेंद्र मोर, SHO यशपाल सिंह, इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव, HC विनोद व CT नितिन की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक एजेंट व एक यात्री को गिरफ्तार कर, ‘अंतर्राज्यीय इमीग्रेशन रैकेट’ का खुलासा किया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त मे आरोपी

यह कामयाबी मिली है, IGI एयरपोर्ट के डीसीपी देवेश कुमार महला के मार्गदर्शन, एसीपी वीरेंद्र मोर के निर्देशन तथा अबतक डेढ़ सौ से ज्यादा वारदात/इमीग्रेशन रैकेट का खुलासा कर चुके Ps IGI एयरपोर्ट के SHO इंस्पेक्टर यशपाल सिंह के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे तेज-तर्रार व अनुभवी इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल विनोद और कांस्टेबल नितिन शामिल थे।

SHO (Ps iGI एयरपोर्ट) इंस्पेक्टर यशपाल सिंह(कुशल नेतृत्व)

पकड़े गए आरोपियों की पहचान एजेंट 43 वर्षीय सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी और यात्री 22 वर्षीय आकाश के रूप मे हुई है।

इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव (मेहनत रंग लाई)

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।