नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक एजेंट व एक यात्री को गिरफ्तार कर, ‘अंतर्राज्यीय इमीग्रेशन रैकेट’ का खुलासा किया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, IGI एयरपोर्ट के डीसीपी देवेश कुमार महला के मार्गदर्शन, एसीपी वीरेंद्र मोर के निर्देशन तथा अबतक डेढ़ सौ से ज्यादा वारदात/इमीग्रेशन रैकेट का खुलासा कर चुके Ps IGI एयरपोर्ट के SHO इंस्पेक्टर यशपाल सिंह के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे तेज-तर्रार व अनुभवी इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल विनोद और कांस्टेबल नितिन शामिल थे।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान एजेंट 43 वर्षीय सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी और यात्री 22 वर्षीय आकाश के रूप मे हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।