दिल्ली: गैंगस्टर नीरज बवानिया गिरोह का खतरनाक शॉर्प शूटर ‘घोड़ा’ धरा गया, क्राइम ब्रांच (उत्तरी रेंज-1) के ACP विवेक त्यागी के निर्देशन मे इंस्पेक्टर सतीश मलिक, HC नीरज कुमार, नरेंद्र, विकास डबास व मनदीप की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर नीरज बवानिया गिरोह के खतरनाक शॉर्प शूटर ‘घोड़ा’ को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (उत्तरी रेंज – 1) के ACP विवेक त्यागी के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर सतीश मलिक के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे तेज-तर्रार हेड कांस्टेबल नीरज कुमार, नरेंद्र, विकास डबास और मनदीप शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

पुलिस टीम की गिरफ्त मे अपराधी

रोहिणी इलाके से पकड़े गए अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी की पहचान 42 वर्षीय नरेंद्र उर्फ घोड़ा, निवासी गांव कंसाला, जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप मे हुई है।

ACP विवेक त्यागी (कुशल निर्देशन)

बता दें कि पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा उपरोक्त अंतर्राज्यीय अपराधी गैंगस्टर नीरज बवानिया गिरोह का सक्रिय सदस्य के साथ, गिरोह का खतरनाक शॉर्प शूटर बताया जाता है। इसके अलावा पहले से हत्या के दो मामलों मे संलिप्त यह अपराधी राजधानी के Ps प्रशांत विहार मे दर्ज एक संगीन मामले मे भगोड़ा भी घोषित था।
धरे गए अपराधी से हरियाणा व दिल्ली के दो संगीन मामले भी खुले हैं, ऐसी खबर आ रही है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।