दिल्ली: Ps NFC इलाके मे घटित लोहमर्षक ‘रितिक हत्याकांड’ के आरोपी धरे गए, साउथ ईस्ट DCP राजेश देव के मार्गदर्शन मे Ps NFC/डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज दिनेश मोरल की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों राजधानी के न्यू फ्रेंड्स इलाके मे दिनदहाड़े सरेआम घटित लोहमर्षक ‘रितिक हत्याकांड’ के मास्टरमाइंड सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, राजधानी के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी राजेश देव के मार्गदर्शन मे अबतक डेढ़ सौ से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर दिनेश मोरल व Ps एनएफसी SHO के संयुक्त नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार, ASI वेदराम, राम किशन, कांस्टेबल सुरेंद्र, लखन सिंह सहित Ps NFC के आधा दर्जन अनुभवी पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

इंस्पेक्टर दिनेश मोरल (मेहनत रंग लाई)

पकड़े गए हत्यारों की पहचान वारदात के मास्टरमाइंड शाहरुख व इब्राहिम के रूप मे हुई है। इन दोनों के अलावा एक नाबालिग भी है।
उल्लेखनीय है कि 6 अगस्त, 23 को Ps NFC इलाके मे दिनदहाड़े सरेआम रितिक नामक एक युवक की बेहरहमी पूर्वक कुछ हमलावरों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी थी।
धरे गए आरोपियों से वारदात मे इस्तमाल हथियार सहित खून सने कपड़े बरामद हो गए हैं, जो आरोपियों ने वारदात के वक्त पहन रखे थे।
वारदात का कारण निजी दुश्मनी बताया जाता है।