दिल्ली: याैन शोषण की बिना पहचान बताए ऑनलाइन दर्ज होगी शिकायत, वेबसाइट लांच

नई दिल्ली। ऑनलाइन यौन शोषण के पीड़ित अब अपने घर से पहचान उजागर किए बिना शिकायत दर्ज करवा पाएंगे। इसके लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक वेबसाइट साइबरक्राइम डॉट जीओवी डॉट इन को लांच किया। यह वेबसाइट चाइल्ड पोर्नोग्राफी, बाल यौन दुर्व्यवहार सामग्री और आपत्तिजनक सामग्री जिसमें बलात्कार या सामूहिक दुष्कर्म को दिखाया गया हो, उनसे संबंधित शिकायतों पर कार्रवाई करेगी।

महिला एवं बाल साइबर अपराध निवारण पोर्टल काफी यूजर फ्रेंडली है क्योंकि इस तरह के मामलों की शिकायत करते समय शिकायतकर्ता को उसकी पहचान उजागर ना करने की इजाजत देता है। इससे पीड़ित, नागरिक समाज संगठनों और चिंतित नागरिक मामले की शिकायत कर सकते हैं।

कई बार ऐसा देखा गया है कि पहचान उजागर होने के डर से पीड़ित मामलों की शिकायत नहीं करते हैं। अब शिकायतकर्ता आपत्तिजनक सामग्री के यूआरएल को राज्य पुलिस के पास जांच के लिए भेज सकते हैं। केवल इतना ही नहीं अपने मोबाइल नंबर के जरिए शिकायत की प्रगति पर भी नजर रख सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*