दिल्ली: IPL मैच पर सट्टा लगाते छह सुपर सट्टेबाज गिरफ्तार, दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), 2020 के दौरान दिल्ली कैपिटल (DC) V/C RCB (रॉयल चैलेंजर बंगलुरू) मैच पर सट्टा लगाते समय छह सट्टेबाजों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मौके से 1,19,700 रुपये नकद की बरामदगी के साथ सट्टा में इस्तेमाल एक लैपटॉप व नौ मोबाइल फोन की भी बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर संजय सिंह, ASI राजकुमार, प्रेमजीत सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, सुरेश कुमार, रमेश कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, तेज नारायण, प्रदीप कुमार, रोशन कुमार व पंकज कुमार शामिल थे।

इंस्पेक्टर गिरीश कुमार

राजपुर खुर्द इलाके में स्थित एक लॉन से गिरफ्तार सभी आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय गौरव सेजवाल, पुत्र देवेंद्र सेजवाल, निवासी मकान नंबर 29, अधचिनी गांव (दिल्ली), 37 वर्षीय सोनू राठी उर्फ लखबीर सिंह, पुत्र कृष्ण सिंह, निवासी राजपुर खुर्द (दिल्ली), 28 वर्षीय साहिल लूथरा, पुत्र सुनील कुमार लूथरा, निवासी मकान नंबर T-650/H80, बलजीत नगर, गली नंबर 21 (दिल्ली), 27 वर्षीय मोहित डागर, पुत्र सूबे सिंह, निवासी मकान नंबर बीबी-116, फ्रीडम फाइटर कॉलोनी, गेट नंबर 3, IGNOU रोड, नेबसराय (दिल्ली), 30 वर्षीय हेमंत दलाल, पुत्र अजित सिंह, निवासी मकान नंबर 4, मीर सिंह अपार्टमेंट, नेबसराय (दिल्ली) और 38 वर्षीय संजय राठी, पुत्र स्व. रामकिशन राठी, निवासी मकान नंबर 516, गांव राजपुर खुर्द (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।