दिल्ली: ‘ड्रग्स क्वीन’ परवीन, ड्रग्स सप्लायर के साथ गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (नारकोटिक्स सेल) के इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्र की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ‘ड्रग्स क्वीन’ परवीन के साथ शातिर ड्रग्स तस्कर गुलबाबू उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनो आरोपियों के पास से उत्तम क्वालिटी की दो सौ ग्राम हेरोइन की बरामदगी हुई है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख बताई जाती है। इसके अलावा इनसे दो लाख बीस हजार रुपये की बरामदगी भी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्र


यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (नारकोटिक्स सेल) के ACP संजीव कुमार के निर्देशन तथा अबतक 70 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्र के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर अरविंद, ASI सुधीर, इस्माइल, हेड कांस्टेबल रवींद्र मलिक, रवींद्र खोखर, कांस्टेबल राजेश व जांबाज महिला कांस्टेबल जनिता शामिल थी। मामले के खुलासे में सब इंस्पेक्टर अरविंद की अहम भूमिका रही। पुलिस टीम ने उपर्युक्त दोनो ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए दोनो ड्रग सप्लायरों की पहचान 40 वर्षीया परवीन, पत्नी नौशाद, निवासी झुग्गी, शिव बस्ती, रामा रोड, मोतीनगर (दिल्ली) व 33 वर्षीय गुलबाबू उर्फ पप्पू, निवासी सुई वलान, तुर्कमान गेट (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।