दिल्ली: लावारिश हालत में मिली तीन वर्षीया मासूम को परिजनों तक पहुंचाकर ‘चिराग’ से किया उनके घर को रोशन, इंद्रपुरी थाने के थानेदार भवनेश सहरावत की सफलता

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने लावारिश हालात में इंद्रपुरी इलाके में मिली तीन वर्षीया मासूम को कड़ी मशक्कत के बाद मात्र एक घंटे के अंदर उसके परिजनों की तलाश कर उनके घर को घर के चिराग से रोशन कर दिया।
यह कामयाबी मिली है, अबतक 50 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके Ps इंद्रपुरी थाने के तेज-तर्रार थानेदार भवनेश सहरावत के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को।

सब इंस्पेक्टर भवनेश सहरावत बच्ची व उनके परिजनों के साथ

उल्लेखनीय है कि आराधना नामक एक तीन वर्षीया बच्ची इंद्रपुरी इलाके में लावारिश हालात में स्थानीय पुलिस को मिली थी, जो परिजनों की जानकारी दे पाने में असमर्थ थी।
ऐसे में सब इंस्पेक्टर भवनेश सहरावत ने अथक प्रयास के बाद मात्र एक घंटी के अंदर बच्ची के परिजनों का पता लगाकर, बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया। अब बच्ची के परिजन अपने गुमशुदा चिराग को पाकर दिल्ली पुलिस की तहे दिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं।