दिल्ली: राजधानी के बहुचर्चित ‘पहलवान सागर हत्याकांड’ में ‘काला आसौदा-नीरज बवाना गिरोह’ के 4 सदस्य गिरफ्तार, रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के बहुचर्चित ‘पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड’ में ‘काला आसौदा-नीरज बवाना गिरोह’ के चार प्रमुख सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारो खतरनाक अपराधियों पर सुशील पहलवान के साथ पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है।

इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह(इंचार्ज, स्पेशल स्टाफ, रोहिणी डिस्ट्रिक्ट)

यह कामयाबी मिली है, रोहिणी जिला ऑपरेशन सेल के ACP ब्रह्मजीत सिंह के निर्देशन तथा अबतक सौ से ज्यादा सनसनीखेज मामलों को हल कर चुके रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर सुदीप, थानेदार नरेंद्र, रविंद्र, दलबीर, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, श्रीकृष्ण, कांस्टेबल अश्वनी, नवीन, प्रवीण व तरुण शामिल थे। पुलिस टीम ने चारो आरोपियों को पकड़ा है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

राजधानी के कंझावला इलाके से गिरफ्तार चारो शातिर अपराधियों की पहचान 38 वर्षीय भूपेंद्र उर्फ भूपि, पुत्र राजकुमार, निवासी गांव खेड़ी जसोर, जिला झज्जर (हरियाणा), 22 वर्षीय मोहित उर्फ भोली, पुत्र सुभाष, निवासी गांव आसौदा, जिला झज्जर (हरियाणा), 24 वर्षीय गुलाब उर्फ पहलवान, पुत्र राम, निवासी गांव आसौदा, जिला झज्जर (हरियाणा) और 29 वर्षीय मंजीत उर्फ चुन्नीलाल, पुत्र रितेश, निवासी गांव खरवार, जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है।
बता दें कि पकड़े गए उपर्युक्त चारो अपराधियों की आपराधिक फेहरिस्त बहुत लंबी है। इनमे भूपेंद्र के खिलाफ दिल्ली व हरियाणा के विभिन्न थानों में 9 संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। जबकि मोहित के खिलाफ 5, गुलाब के खिलाफ 2 और मंजीत के खिलाफ 4 संगीन मुकदमे पहले से हरियाणा में दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।