नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपहृत 5 वर्षीय बच्चे को मात्र 48 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर, अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, ACP संजीव चाहर के निर्देशन तथा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDRS) थाने के SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे थानेदार यादराम, हेड कांस्टेबल गौरव, जयबीर, कांस्टेबल दिलबाग, राम प्रकाश मीणा व हेमंत साथी (NGO/NDLS) शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
धरे गए अपहर्ता की पहचान 34 वर्षीय विकास वर्मा, पुत्र लाला राम वर्मा, निवासी हाथरस (उत्तरप्रदेश) के रूप मे हुई है।
उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त, 23 की सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6/7 से पांच वर्षीय बच्चे का अपहरण रहस्यमय ढंग से उस समय हो गया था, जब उसके परिजन कटक (उड़ीसा) जाने वाली ट्रेन की प्रतीक्षा मे वहां थे।
पुलिस टीम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपहृत बच्चे के साथ अपहर्ता को उस समय धरा, जब आरोपी श्री शक्ति एक्सप्रेस से बच्चे को अपने गांव ले जाने की कोशिश मे था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।