नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों आउटर नॉर्थ इलाके में घटित बहुचर्चित ‘रेखा हत्याकांड’ का खुलासा कर दिया है। हत्याकांड का आरोपी मृतका का लिविंग पार्टनर मुकेश निकला। आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह कामयाबी मिली है, अबतक 70 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके भलस्वा डेयरी थाने के SHO इंस्पेक्टर सिकंदर राय के निर्देशन तथा तेज-तर्रार थानेदार बलविंदर सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में जांबाज हेड कांस्टेबल पंकज व अनुभवी कांस्टेबल अमित शामिल थे। पुलिस टीम ने भलस्वा डेयरी इलाके में घटित इस वारदात का मात्र चार दिनों के अंदर खुलासा कर लिया। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
हत्याकांड में गिरफ्तार 27 वर्षीय मुकेश मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। यह पिछले दो माह से 35 वर्षीया मृतका रेखा के साथ लिविंग रिलेशनशिप में था। आरोपी मुकेश ने अपने खुलासे में बताया कि रेखा पर शक की वजह से उसने उसकी हत्या की थी।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।