नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त शातिर अपराधी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से कंट्री मेड पिस्टल व जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है।
यह कामयाबी मिली है, समयपुर बादली सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के निर्देशन तथा अलीपुर थाने के SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, कांस्टेबल विशाल व सुनील शामिल थे।
पकड़े गए अपराधी की पहचान 22 वर्षीय राहुल, पुत्र नरेंद्र, निवासी मकान नंबर पी-6, पाना उद्यान, नरेला (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि गिरफ्तार अपराधी पर करीब आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं। बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।