नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय शातिर ठग गिरोह का खुलासा किया है, जो ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स ‘BUMBLE’ पर ठगी के धंधे में संलिप्त थे। गिरोह का सरगना एक नाइजीरियाई नागरिक चिजिओके था, जिसे ठगी में इस्तेमाल डकोमेंट्स सहित उसके चार अन्य प्रमुख सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, सफदरजंग एंक्लेव सब डिवीजन के ACP मनु हिमांशु के निर्देशन तथा अबतक 75 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके किशनगढ़ थाने के SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, सब इंस्पेक्टर विक्रम लाम्बा, हेड कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल अमित व कांस्टेबल कर्मवीर शामिल थे। पुलिस टीम ने इस गिरोह का खुलासा किया। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए पांचों आरोपियों की पहचान गिरोह सरगना विदेशी नागरिक 37 वर्षीय चिजिओके, पुत्र मडो, मूल निवासी गांव इनल, जिला अनम, (नाइजीरिया), 24 वर्षीय प्रकाश गुरुंग, पुत्र नीरज गुरुंग, निवासी भालुहाई, जिला रूपनगढ़ (नेपाल), 25 वर्षीय पारस महतो, पुत्र गौरीशंकर महतो, निवासी गांव शीतलपुर, जिला चितवन माड़ी (नेपाल), 20 वर्षीय अंकित, पुत्र राजकुमार, निवासी गांव शीतलपुर (नेपाल) व 25 वर्षीय विनय कुमार, पुत्र रामाधार साह, गांव बाल्मी सिरसा, थाना कल्याणपुर, जिला पूर्वी चंपारण (बिहार) के रूप में हुई है।
गिरफ्तार उपर्युक्त चारो शातिर गुरुघंटाओं से वारदात में इस्तेमाल विभिन्न बैंकों के 12 बैंक पासबुक्स, 11 डेबिट कार्ड्स, विभिन्न बैंकों के 7 चेकबुक्स, 8 मोबाइल फोन सेट, विभिन्न नाम के 9 आधार कार्ड्स, विभिन्न नाम के 7 पेन कार्ड्स, विभिन्न नाम के 4 वोटर आईडी कार्ड, 5 आधार कार्ड की खाली कॉपी, एक लैपटॉप, एक डेस्कटॉप, एक प्रिंटर व रानी बाग इलाके से चुराई गई एक स्कूटी की बरामदगी हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।