
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कई संगीन मामलों में वांटेड शातिर अपराधी ‘अंधा’ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान ‘अंधा’ के पैर में गोली लगी है।
गिरफ्तार अपराधी से एक कंट्री मेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस व चोरी की एक बाइक की बरामदगी के साथ, तीन संगीन मामलों का खुलासा हुआ है।

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी बृजेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP रिछपाल सिंह के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर आशीष दुबे के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सचिन मान, सब इंस्पेक्टर जयबीर, हेड कांस्टेबल महेश, संदीप, प्यारेलाल, कांस्टेबल मनजीत, नरेंद्र व उदय शामिल थे।

धरे गए अपराधी की पहचान 34 वर्षीय रोशन उर्फ अंधा, पुत्र विजय कुमार, निवासी मकान नंबर 11/11, ई ब्लॉक, शाहाबाद डेयरी (दिल्ली) के रूप में हुई है।

बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।