दिल्ली: कांस्टेबल कपिल की सूझबूझ से NIA लूटकांड खुला, नरेला सब डिवीजन के ACP नीरव पटेल के निर्देशन व NIA थाने के SHO अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने नरेला इलाके में सक्रिय शातिर लुटेरा भूपेंद्र को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लुटेरों से लूट/चोरी की आठ मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल हथियार व एक बाइक की बरामदगी हुई है।

ACP नीरव पटेल

यह कामयाबी मिली है, नरेला सब डिवीजन के ACP नीरव पटेल के निर्देशन तथा NIA थाने के SHO अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। दोनो लुटेरों को पकड़ने में NIA थाने के कांस्टेबल कपिल की मुख्य भूमिका रही।

SHO इंस्पेक्टर अशोक कुमार

पकड़े गए अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड भूपेंद्र व बबलू के रूप में हुई है। यह दोनो आरोपी नरेला थाना क्षेत्र स्थित राजीव कॉलोनी इलाके के रहने वाले हैं
जहां तक पकड़े गए लुटेरों की आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे आरोपी भूपेंद्र पर पहले से करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम की गिरफ्त में दोनो लुटेरे

बता दें कि यह वही लुटेरे हैं, जिन्होंने पिछले दिनों NIA इलाके में अरुण नामक एक शख्स को लूट लिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।