नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के उत्तरी इलाके मे वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त शातिर वाहन चोर अर्जुन को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों से चोरी की दो बाइक व दो स्कूटी की बरामदगी के साथ, इनसे वाहन चोरी के चार मामलों का खुलासा हुआ है।
यह कामयाबी मिली है, समयपुर बादली सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के निर्देशन तथा समयपुर बादली थाने के SHO इंस्पेक्टर राम निवास के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में थानेदार विजय, हेड कांस्टेबल चेतन व कांस्टेबल सत्येंद्र शामिल थे।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड अर्जुन, पुत्र नागेंद्र झा, निवासी एन-41, बी-805, जेजे कैंप, सूरज पार्क, बादली (दिल्ली) और आकाश, पुत्र अशोक सिन्हा, निवासी बी-45, जेजे कैंप, सूरज पार्क, बादली (दिल्ली) के रूप में हुई है।
जहां तक दोनो अपराधियों की आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे अर्जुन पर पहले से मामले दर्ज हैं। बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।