दिल्ली: झारखंड से ठगी के मामले में चार वर्षों से फरार ‘नटवरलाल’ दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आर पी मीणा के मार्गदर्शन में Ps जामिया नगर SHO सतीश कुमार की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने झारखंड से ठगी के मामले में चार वर्षों से फरार ‘नटवरलाल’ को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी आर पी मीणा

यह कामयाबी मिली है, राजधानी के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी आर पी मीणा के मार्गदर्शन, NFC सब डिवीजन के ACP अवनीश कुमार के निर्देशन तथा जामिया नगर थाने के SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सुरजीत, कांस्टेबल प्रवीण व अटल सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए शातिर ठग/नटवरलाल की पहचान मोहम्मद ज़ाकिर के रूप में हुई है।

इंस्पेक्टर सतीश कुमार

बता दें कि पकड़ा गया अपराधी झारखंड के Ps मंडुकुजु में दर्ज ठगी के मामले में पिछले चार वर्षों से फरार था।