नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के नरेला व इसके आसपास के इलाको में डरा-धमकाकर जबरन वसूली में संलिप्त शातिर अपराधी मोहम्मद यासीन सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए पांचों अपराधियों से हथियार की बरामदगी के साथ, इनसे कुछ मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है।
यह कामयाबी मिली है, नरेला सब डिवीजन के ACP नीरव पटेल के निर्देशन तथा नरेला थाने के SHO इंस्पेक्टर महेश नारायण के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार इंस्पेक्टर उमेश शर्मा, सब इंस्पेक्टर महेंद्र, थानेदार नरेंद्र सिंह छिकारा व हेड कांस्टेबल हृदेश शामिल थे। पुलिस टीम ने इस गिरोह का खुलासा किया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान मोहम्मद यासीन, पुत्र मोहम्मद सफीक, निवासी स्लम बस्ती प्लॉट नंबर 203, पॉकेट 11, सेक्टर A/6, नरेला (दिल्ली), सलीम उर्फ पोरा, पुत्र रोशनलाल, निवासी स्लम बस्ती प्लॉट नंबर 211, पॉकेट 13, सेक्टर A/6, नरेला (दिल्ली), माजिद, पुत्र जाहिद, निवासी फ्लैट नंबर 67 (डीडीए), पॉकेट 11, सेक्टर A/6, नरेला (दिल्ली), आफताब, पुत्र मेहराज, निवासी स्लम बस्ती प्लॉट नंबर 1212, पॉकेट 11, सेक्टर A/6, नरेला (दिल्ली) और पवन उर्फ धीरज, पुत्र सतराम, निवासी गली नंबर 1बी, स्वतंत्र नगर, नरेला (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि पकड़े गए उपर्युक्त पांचों अपराधियों की आपराधिक फेहरिस्त बहुत लंबी है। इनमे मोहम्मद यासीन पर लूट व आबकारी एक्ट के करीब आधा दर्जन मामले व आफताब पर एक मामले पहले से दर्ज हैं। जबकी सलीम उर्फ पोरा, माजिद व पवन उर्फ धीरज नरेला थाने के घोषित अपराधी हैं। इन तीनो पर भी कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।