
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने करीब दो दर्जन संगीन वारदातों में संलिप्त शातिर अपराधी सुहैल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पिछले दिनों जामिया नगर इलाके से चोरी हुई एक बाइक की बरामदगी के साथ, कई सनसनीखेज मामलों के खुलासे की भी खबर है।

यह कामयाबी मिली है, जामिया नगर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सतीश कुमार के निर्देशन तथा तेज-तर्रार इंस्पेक्टर रोहित चहर के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में एएसआई कृष्ण, कांस्टेबल रामवतार, रवि, नवीन और धर्मवीर शामिल थे।

दिल्ली के जामिया नगर इलाके का रहने वाला खतरनाक अपराधी सुहैल अंसारी के खिलाफ 18 मामले पहले से दर्ज हैं। अब पुलिस टीम को इसके एक प्रमुख सहयोगी अमीन की तलाश है। अमीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का प्रयास लगातार जारी है।