नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त ‘आलूगोभी गिरोह’ के मास्टरमाइंड को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी व एक रिसीवर के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइक, तीन स्कूटी व दो मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ, इनसे करीब आधा दर्जन मामलों के खुलासे की खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, पहाड़गंज सब डिवीजन के ACP ओ पी लेखवाल के निर्देशन तथा अबतक 70 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके पहाड़गंज थाने के SHO इंस्पेक्टर विशुद्धानंद झा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार इंस्पेक्टर निकेश कुमार (ATO, Ps पहाड़गंज), सब इंस्पेक्टर रविंद्र (इंचार्ज, Ps संगतराशन), थानेदार सुरेश कुंडू, थानेदार मनजीत, हेड कांस्टेबल अशोक, कृष्णकांत, कांस्टेबल कर्मपाल व नाहर सिंह शामिल थे।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 22 वर्षीय राहुल तोमर उर्फ आलूगोभी, निवासी निकट खन्ना सिनेमा, पहाड़गंज (दिल्ली), 18 वर्षीय साहिल जदों, निवासी लड्डूघाटी, पहाड़गंज (दिल्ली) व गिरोह के रिसीवर 34 वर्षीय बलविंदर सिंह, निवासी जेनरल मार्किट (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि गिरोह के मास्टरमाइंड पर पहले से भी मामले दर्ज हैं। बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।