नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों नरेला इलाके में एक शख्स के घर के बाहर फायरिंग करने वाले शातिर अपराधी हिमांशु खत्री उर्फ सागर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस की बरामदगी के साथ, बहरहाल इससे एक सनसनीखेज मामले के खुलासे की खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, नरेला सब डिवीजन के ACP नीरव पटेल के निर्देशन व इंस्पेक्टर उमेश शर्मा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार थानेदार नरेंद्र सिंह छिकारा, हेड कांस्टेबल हृदेश, हेड कांस्टेबल दीपक व कांस्टेबल विक्रम शामिल थे।
पकड़े गए अपराधी की पहचान 22 वर्षीय हिमांशु खत्री, पुत्र दिनेश खत्री, निवासी भोरगढ़ (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि यह वही अपराधी है, जिसने आपसी रंजिश की वजह से नरेला इलाके में एक शख्स के घर के बाहर 11 नवंबर को फायरिंग कर इलाके में सनसनी व दशहत का आलम व्याप्त कर दिया था। इस बाबत नरेला थाने में इसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। लेकिन यह चार माह से फरार था।
बहरहाल पुलिस टीम को इसके एक अन्य साथी की तलाश है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम का प्रयास जारी है।