दिल्ली: मात्र तीन घंटे के अंदर खुला ‘एटीएम ब्रेकिंग केस’, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP गौरव शर्मा के मार्गदर्शन में ACP अभिनेन्द्र जैन, इंस्पेक्टर दर्पण सिंह, परमजीत सिंह व SI विक्रम लाम्बा की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मात्र तीन घंटे के अंदर राजधानी के ग्रीन पार्क एक्सटेंशन इलाके में घटित ‘ATM ब्रेकिंग केस’ का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

डीसीपी गौरव शर्मा

यह कामयाबी मिली है, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी गौरव शर्मा के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP अभिनेन्द्र जैन के निर्देशन तथा सफदरजंग एंक्लेव थाने के इंस्पेक्टर (लॉ एंड ऑर्डर) दर्पण सिंह व इंस्पेक्टर (तफ्तीश) परमजीत सिंह के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंसेक्टर विक्रम लाम्बा, हेड कांस्टेबल महेश और कांस्टेबल ग्यारसी शामिल थे।

ACP अभिनेन्द्र जैन

पकड़े गए अपराधी की पहचान 21 वर्षीय दीपक राम, पुत्र सुरेंद्र राम, निवासी गांव सिरकोट, जिला बागेश्वर (उत्तराखंड) के रुप में हुई है।
आरोपी से एटीएम तोड़ने में इस्तेमाल उपकरणों की बरामदगी भी हो गई है।
बता दें कि पकड़ा गया आरोपी वही है, जिसने 11-12 फरवरी, 2022 की रात सफदरजंग एंक्लेव थाना अंतर्गत ग्रीन पार्क एक्सटेंशन इलाके में स्थित HDFC बैंक के एटीएम मशीन को तोड़ने की घटना को अंजाम दिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।