नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के छावला इलाके में घटित सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा मात्र 24 घंटे के अंदर कर, लूट की रकम की बरामदगी के साथ वारदात में शामिल सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संतोष कुमार मीणा में निर्देशन तथा छावला थाने के SHO इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र राणा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में थानेदार जय भगवान, हेड कांस्टेबल प्रवीण, नीरज व कांस्टेबल संदीप शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए शातिर लुटेरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 22 वर्षीय मनीष शर्मा, पुत्र मुन्नी लाल शर्मा, निवासी मकान नंबर बी-374, इंदर एन्क्लेव, फेज 2, किराड़ी, सुलेमान नगर (दिल्ली), 21 वर्षीय सौरभ, पुत्र प्रताप, निवासी मकान नंबर ए-371, गौरव नगर, प्रेम नगर 3, किराड़ी, सुलेमान नगर (दिल्ली), 21 वर्षीय रितिक, पुत्र जोगिंद्र ठाकुर, निवासी मकान नंबर डी-524, अगर नगर, प्रेमनगर, किराड़ी (दिल्ली) और 20 वर्षीय सोनू, पुत्र शिवजी गुप्ता, निवासी मकान नंबर डी-62, प्रवेश नगर, मुबारकपुर डबास (दिल्ली) के रूप में हुई है।
पकड़े गए आरोपियों से बैग सहित लूट की 98 हज़ार रुपये नक़द, वारदात में इस्तेमाल दो बाइक व दो बटनदार चाकू की बरामदगी हुई है। जहां तक अपराधियों की आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे रितिक पर पहले से मामले दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई की शाम करीब सवा छह बजे इस गिरोह ने अमरजीत नामक एक सेल्समैन से करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए थे। बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।