नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के उत्तरी इलाके में लूटपाट/स्नैचिंग की वारदातों में संलिप्त ‘टॉक गिरोह’ के मास्टरमाइंड को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इनसे लूट की दो मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ, लूट/स्नैचिंग के करीब आधा दर्जन मामलों के खुलासे की खबर आ रही है।
यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी राजीव रंजन के मार्गदर्शन, समयपुर बादली सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के निर्देशन तथा अलीपुर थाने के SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर पवन कुमार व सब इंस्पेक्टर सचिन, हेड कांस्टेबल विकास, नवीन, सत्येंद्र व जांबाज कांस्टेबल विकास शामिल थे।
पकड़े गए लुटेरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 25 वर्षीय संजय उर्फ टॉक, पुत्र वासुदेव, निवासी मकान नंबर 1557, डी ब्लॉक, जेजे कॉलोनी, बवाना (दिल्ली) और 24 वर्षीय इश्तियाक उर्फ अकुनी, पुत्र मोहम्मद रहमत, निवासी मकान नंबर 1150, बी ब्लॉक, जेजे कॉलोनी, बवाना (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि यह वही अपराधी हैं, जिन्होंने 15 जून को अलीपुर इलाके में सोनू गुप्ता नामक एक कारोबारी को लूट लिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है। मामले में कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का प्रयास लगातार जारी है।