नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में सक्रिय शातिर चोर अश्विनी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधी से चोरी हुए दो दुपहिया वाहन (एक बाइक व एक स्कूटी) और तीन महंगे मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ, करीब आधा दर्जन मामलों के खुलासे की खबर आ रही है।
यह कामयाबी मिली है, ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी प्रियंका कश्यप के मार्गदर्शन, मधु विहार सब डिवीजन के ACP IPS अक्षत कौशल के निर्देशन तथा मधु विहार थाने के SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार कांस्टेबल सोनू व सुरेश शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए अपराधी की पहचान 21 वर्षीय अश्विनी, पुत्र अशोक, निवासी मकान नंबर F-561, नंदग्राम, गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।