नई दिल्ली(एजेंसी)। देश की पुरानी समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यू.एन.आई.) की रक्षा के लिए संघर्षरत ‘सेव् यू.एन.आई मूवमेंट’ की कोर कमेटी की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में देश के कई नामचीन हस्तियों के शामिल किये जाने के साथ ही आंदोलन को तेज किये जाने के संकेत हैं।
इस कोर कमेटी के कुल 42 सदस्य होते हैं, जिनमें 15 पद रिक्त हैं। इन पदों पर जिन हस्तियों को भरने के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें बीजद के पूर्व सांसद एवं उद्योगपति आर.के.जेना, पूर्व पुलिस महानिदेशक पृथ्वी राज, वयोवृद्ध कांग्रेसी एवं अखिल भारतीय सेवा दल के अध्यक्ष राम नगीना सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सैल्यूट तिरंगा अभियान के प्रमुख राजेश झा, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पूर्वान्चल के नेता अरविन्द पाठक, भाजपा के दलित नेता विनय कुमार, सार्क जॉर्नलिस्ट फोरम के महासचिव सुशील भारती, पुलिस पोस्ट के संपादक विवेकानंद चौधरी, ए. बी.एन.एन.चैनल के संपादक आर.आर.पांडेय, यू.एन.आई वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल जोशी और पूर्व सचिव इमरान आदि के नाम शामिल हैं।
मूवमेंट के संरक्षक मंडल में पूर्व संसाद पप्पू यादव सहित कई सांसद एवं विधायक शामिल हैं।इसके संयोजक बिहार सरकार के पूर्व प्रेस सलाहकार डॉ.आर.के.रमण हैं।एल.एस।