नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक बड़े अन्तर्राज्यीय मगरमच्छ को गिरफ्तार किया है। इसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी में साथ, तस्करी में इस्तेमाल एक मिनी ट्रक की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, समयपुर बादली सब डिवीजन के ACP विवेक भगत के निर्देशन तथा समयपुर बादली थाने के SHO इंस्पेक्टर राम निवास के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार हेड कांस्टेबल किशन व जांबाज कांस्टेबल अमित शामिल थे।
पकड़े गए अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर की पहचान अनिल, पुत्र राजेन्द्र निवासी मकान नंबर 537, गली नंबर 1, मंगोलपुरी (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।