दिल्ली: 19 संगीन वारदातों में संलिप्त दीनबंधु पत्नी सहित धरा गया, द्वारका डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के मार्गदर्शन में AATS इंचार्ज कमलेश कुमार, SI विकास यादव, ASI रणधीर सिंह, CT मनीष, संदीप, इंदर व WCT राधा की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स-तस्करी के अलावा 19 संगीन वारदातों में संलिप्त व कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित शातिर अपराधी दीनबंधु को अपराधी पत्नी सहित गिरफ्तार कर लिया है। इनसे कुछ मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में अपराधी

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के निर्देशन तथा तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर विकास यादव के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में थानेदार रणधीर सिंह, कांस्टेबल मनीष, संदीप, इंदर व महिला कांस्टेबल राधा शामिल थी। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

इंस्पेक्टर कमलेश कुमार(इंचार्ज, AATS, द्वारका डिस्ट्रिक्ट)

ड्रग्स तस्करी की दुनिया मे ‘बंटी बबली’ के नाम से चर्चित पकड़े गए दोनो अपराधियों की पहचान 40 वर्षीय दीनबंधु, पुत्र राम विजय, निवासी प्रताप खंड, विश्वकर्मा नगर, विवेक विहार (दिल्ली) और इसकी पत्नी 34 वर्षीया बरखा उर्फ पूजा के रूप में हुई है।

ACP विजय सिंह

पकड़े गए अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। दीनबंधु के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, डकैती, लूट व आर्म्स एक्ट सहित 19 मामले पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा यह सिविल लाइंस थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित था। जबकि इसकी पत्नी बरखा के खिलाफ भी पहले से मामले दर्ज हैं। दोनो आरोपी राजधानी में नशे के कारोबार में संलिप्त थे।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।