नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी मे प्रतिबंधित जानलेवा ‘चाइनीज मांझा’ के व्यापार मे संलिप्त एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड को उसके एक अन्य मुख्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (AEKC) के ACP सुशील कुमार के निर्देशन व इंस्पेक्टर दलीप कुमार के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार, विजय कुमार, सुरेश कुमार, थानेदार वीर सिंह, विजय कुमार, कांस्टेबल सुमित और कपिल शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 22 वर्षीय मोहम्मद फैजान और 19 वर्षीय यमन के रूप मे हुई है।
उपरोक्त आरोपियों से चाइनीज मांझा के 300 रोल व चाइनीज मांझा व्यापार मे इस्तेमाल एक स्कूटी की बरामदगी की खबर आ रही है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।