दिल्ली: ‘BSES कर्मचारी लूटकांड’ में गिरफ्तार लुटेरों से दर्जन मामले खुले, आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी परविंदर सिंह के मार्गदर्शन व Ps निहाल विहार के SHO महावीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने निहाल विहार इलाके में घटित ‘BSES कर्मचारी लूटकांड’ का खुलासा करते हुए, वारदात के मास्टरमाइंड ‘लंगड़ा’ सहित चार खतरनाक लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लुटेरों से लूट के सामानों की बरामदगी के साथ, इनसे करीब एक दर्जन वारदात के खुलासे हुए हैं। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरे

यह कामयाबी मिली है, आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी परविंदर सिंह के मार्गदर्शन, पश्चिम विहार सब डिवीजन के ACP आशीष कुमार के निर्देशन तथा निहाल विहार थाने के SHO इंस्पेक्टर महावीर सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल ऋषि राम, कांस्टेबल संदीप, देवेंद्र व जोगिंदर शामिल थे।
पकड़े गए शातिर लुटेरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 20 वर्षीय पंकज उर्फ लंगड़ा, पुत्र जगदीश, निवासी मकान नंबर जी18/13, लक्ष्मी पार्क, नांगलोई (दिल्ली), 23 वर्षीय दीपक उर्फ बिहारी, पुत्र रमाकांत, निवासी मकान नंबर RZF22, निहाल विहार (दिल्ली), 19 वर्षीय राज सिंह, पुत्र रंजन सिंह, निवासी मकान नंबर जी45/22, लक्ष्मी पार्क, नांगलोई (दिल्ली) और 19 वर्षीय सागर उर्फ हुड्डा, पुत्र सुभाष, निवासी मकान नंबर H81, अध्यापक नगर, नांगलोई (दिल्ली) के रूप में हुई है।

SHO महावीर सिंह(Ps निहाल विहार)

पकड़े गए लुटेरों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इनमे गिरोह सरगना पंकज उर्फ लंगड़ा के खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं सागर उर्फ हुड्डा पर तीन मामले पहले के हैं। यह घोषित अपराधी का बेटा बताया जाता है। जबकि दीपक उर्फ बिहारी पर भी पहले से मुकदमे दर्ज हैं।
बता दें कि यह वही लुटेरे हैं, जिन्होंने 17 जून की रात करीब साढ़े आठ बजे इलाके के कुंवर सिंह नगर स्थित बटरफ्लाई स्कूल के पास BSES में सुपरवाइजर के पद पर तैनात सुरेश कुमार नामक शख्स को लूट लिया था।
गिरफ्तार लुटेरों से एक लोडेड कंट्री मेड पिस्टल, लूट/स्नैचिंग/चोरी की दो बाइक, एक स्कूटी व चार मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।