- अरविन्द/ई.मुकेश/नजीम
पटना(एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी ने दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन झा के खिलाफ सुरेश राय को मैदान में उतारा है।
इसके साथ ही शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अभी तक राज्य में 33 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए हैं। नामांकन का कल आखिरी दिन है।
राज्य के चार शिक्षक एवं इतने ही स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 22 अक्टूबर को मतदान होना है। पांच अक्तूबर तक इन सीटों पर नामांकन पत्र भरा जा सकेगा। पत्रों की जांच के लिए छह अक्तूबर और नाम वापसी की अंतिम तारीख आठ अक्तूबर है।
उल्लेखनीय है,कि बिहार में विधान परिषद के चुनाव के लिए अभी तक डॉ.झा एवं राज्य के सूचना मंत्री सहित 33 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।एल.एस