– डॉ.रमण/मधुवाला
नई दिल्ली(एजेंसी)। बिहार में एक थानेदार की शर्मनाक पिटाई का वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है।
घुस लेते निगरानी दस्ते द्वारा रंगे हाथ पकड़े गए दारोगा की लोगों द्वारा जमकर पिटाई से संबंधित वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है।
लोग अधिकांश पुलिसिया पिटाई का वीडियो ही देख पाते हैं। ऐसा दृश्य कम ही देखने को मिलता है।हालांकि यह अजूबा नहीं है। पुलिस की अश्लील बातें एवं अपराधिक गठजोड़ आदि से जुड़े अनेक वीडियो मिल जायेंगे। वैसे ऐसी चीजों को दुखद और शर्मनाक ही कहेंगे।
ताजा वायरल वीडियो बिहार में औरंगाबाद जिले के गोह के थानेदार मनोज कुमार से जुड़ा है।जनाब को निगरानी की टीम ने चार दिन पहले 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। लोगों को इसकी भनक लगी और काफी संख्या में लोगों ने मौके पर पहुँचकर थानेदार की जमकर धुनाई कर दी।एल.एस।