दिल्ली: साथी सहित धरे गए शातिर स्नैचर अबरार से खुले 10 मामले, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी ईशा पांडेय के मार्गदर्शन में ACP मनोज सिन्हा, SI राम कुमार, कृपाल सिंह, ASI राजेश कुमार, विनोद कुमार, HC प्रवीण, श्रवण, मान सिंह, राजीव, CT अमित व मनोज की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे शातिर स्नैचर अबरार खान को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों से झपटमारी के 10 मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल एक बाइक की बरामदगी के साथ, 10 मामलों का खुलासा हुआ है।

डीसीपी ईशा पांडेय (कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी ईशा पांडेय के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP मनोज सिन्हा के निर्देशन तथा सब इंस्पेक्टर राम कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह, ASI राजेश कुमार, विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल प्रवीण, श्रवण, मान सिंह, राजीव कुमार, कांस्टेबल अमित व मनोज शामिल थे।

ACP मनोज सिन्हा

पकड़े गए अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 21 वर्षीय अबरार खान, पुत्र शाहिद खान, निवासी मकान नंबर जी-29ए, चतुर्थ तल, विश्वकर्मा कॉलोनी, पुल प्रह्लादपुर (दिल्ली) और 20 वर्षीय साहिल खान, पुत्र निसार खान, निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी, पुल प्रह्लादपुर (दिल्ली) के रूप में हुई है।
उपरोक्त आरोपियों को आनंदमयी मार्ग से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह दोनो किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।