फ़िल्म ‘शोले’ देखकर बना 50 हज़ार का इनामी!

नई दिल्ली। हिंदी फिल्म ‘शोले’ का एक मशहूर डायलॉग आपको याद होगा, जब फ़िल्म का मुख्य खलनायक गब्बर सिंह अपने दस्यु सहकर्मी से कहता है, ‘अबे ओ शाम्भा! सरकार ने मुझपर कितना इनाम रखे है रे?’ इसपर शाम्भा ने जवाब दिया, ‘सरदार! पूरे 50 हजार।’ यही डायलॉग एन्टी स्नैचिंग एंड रॉबरी सेल, उत्तर पूर्व दिल्ली के हत्थे चढ़े नादिर हयात मौसम के लिये असर कारक साबित हुआ और वह जुल्म की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया। इसपर सरकार ने पूरे 50 हजार रुपये के इनाम घोषित कर रखे थे।

दिल्ली के जाफराबाद इलाके के रहने वाले इस खूंखार अपराधी को एन्टी स्नैचिंग एंड रॉबरी सेल उत्तर पूर्व दिल्ली के प्रभारी इंस्पेक्टर विनय यादव के निर्देशन तथा सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम ने टेंट वाला स्कूल, जाफराबाद के पास से गिरफ्तार किया है। इसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ASI बिजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन, कॉन्स्टेबल इरफान, कांस्टेबल मोहित व कॉस्टेबल सुधीर शामिल थे।

दिल्ली के यमुनापार इलाके के इस खूंखार अपराधी के पास से पिस्टल व छह कारगर कारतूस की बरामदगी हुई है। बता दें की नार्थ ईस्ट दिल्ली में छेनू गिरोह और नासिर गिरोह के बीच गैंगवार चल रही है। इसमे नासिर का भाई है पकड़ा गया शातिर अपराधी नादिर।

नासिर गिरोह का शार्प शूटर नादिर कई हत्याओं में शामिल रहा है। इसने पिछले दिनों एक ही रात दो आदमियों को गोली मारकर ढेर कर दिया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*