दिल्ली: चार वर्षों से फरार 25 हजार का इनामी शातिर अपराधी नरेंद्र पकड़ा गया, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (STARS-2) के इंस्पेक्टर दिनेश मोरल की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने चार वर्षों से फरार व 25 हज़ार के इनामी शातिर अपराधी नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (STARS -2) के ACP अरविंद कुमार के निर्देशन तथा दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के तेज-तर्रार इंस्पेक्टर दिनेश मोरल के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर अरुण सिंधु, सब इंस्पेक्टर हवा सिंह, ASI सुभाष चंद, अनुभवी हेड कांस्टेबल अबधेश, दिनेश सिंह, गौरव त्यागी, कांस्टेबल नरेश राठी, राहुल व कुलदीप शामिल थे। पुलिस टीम ने आरोपी को राजधानी के मदनपुर खादर एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार किया है।

इंस्पेक्टर दिनेश मोरल

पकड़ा गया शातिर अपराधी 42 वर्षीय नरेंद्र कुमार, पुत्र प्रसादी, निवासी मकान नंबर 560, मदनपुर खादर एक्सटेंशन, पार्ट- 3, सरिता विहार (नई दिल्ली) राजधानी के जैतपुर थाने में वर्ष, 2016 में दर्ज हुए एक संगीन मामले मुकदमा अपराध संख्या 32/16 में फरार था। इसपर उक्त थाने में भादवि की धारा 420/506/467/468/471 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।