दिल्ली: चार वर्षों से फरार व कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित 20-20 हजार रुपये के दो इनामी अपराधी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर दिनेश मोरल की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित 20-20 हजार रुपये के दो ऐसे इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो एक मुकदमें में वर्ष 2016 से फरार थे। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (STARS- 11) के ACP अरविंद कुमार के निर्देशन तथा अबतक 70 से अधिक सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के तेज-तर्रार इंस्पेक्टर दिनेश मोरल के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर अरुण सिंधु, सब इंस्पेक्टर हवा सिंह, हेड कांस्टेबल अबधेश, हेड कांस्टेबल गौरव त्यागी, कांस्टेबल नीतीश व कांस्टेबल कुलदीप शामिल थे। पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों को गोविंदपुरी इलाके से गिरफ्तार किया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान कुणाल गुप्ता, पुत्र मुकेश गुप्ता, निवासी मकान नंबर 1258/13, गोविंदपुरी (दिल्ली) और श्रीमति कुमकुम, पत्नी मुकेश गुप्ता, निवासी मकान नंबर 1258/13, गोविंदपुरी (दिल्ली) के रूप में हुई है।

इंस्पेक्टर दिनेश मोरल

बता दें कि यह दोनो आरोपी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने में 23 जुलाई, 16 को दर्ज हुए एक मुकदमे अपराध संख्या 612/16 में फरार थे। इन दोनों के खिलाफ उक्त थाने में भादवी की धारा 458A/302/30634 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।