इलाहाबाद। अगले साल की शुरुआत में इलाहाबाद में कुंभ मेले का आयोजन होने वाला है। जिसमें लगभग 2500 ट्रांसजेंडर संन्यासी और संत किन्नर अखाड़ा के अंतर्गत हिस्सा लेंगे। इलाहाबाद के संगम (गंगा, यमुना और सरस्वती) पर किन्नर गांव बनाया जाएगा। यहां पर लोगों को धारा 377 रद्द करने के बाद की परिस्थितियों को लेकर जागरुक किया जाएगा। यह बातें आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अपने आदेश में कही हैं।
कुंभ मेला 15 जनवरी और 4 मार्च को संगम के किनारे आयोजित किया जाएगा। त्रिपाठी ने कहा कि किन्नर अखाड़ा के सदस्य ट्रांसजेंडर्स की संस्कृति, उनके रीति-रिवाज, परंपरा और जीवनशैली को दुनिया के साथ इस धार्मिक समागम में साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि कुंभ के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से ट्रांसजेंडर्स आएंगे।
गौरतलब है कि 6 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने ब्रिटिश शासन के दौरान बनी धारा 377 को रद्द करते हुए कहा था कि दो व्यस्कों के बीच बने संबंध अपराध की श्रेणी में नहीं आते हैं। यह धारा, लेस्बियन, गे, बाइसेक्शुअल और ट्रांसजेंडर समुदाय के शोषण का प्रमुख हथियार बन गई थी।
Leave a Reply