ऐसी खबर जिसको पढ़कर आप भौचकें हो जाएंगें

मई 1989 को एक 25 वर्ष की लड़की मीनाक्षी, रिडोन्डो बीच स्थित अपने घर में सो रही थी। सुबह 3.00 बजे के करीब अपने बेडरूम में कुछ आहट सुनकर उसकी आंख खुल गई। निंदिआई आंखों से उसने देखा कि तीन आदमी उसके कमरे में उसे घेरे खड़े हैं। उसके बाद जो हुआ उसे सुनकर आप भौचेक्क हो जाएंगे। लड़की पूरी तरह से शराब पी रखी थी। लड़की जबतक समझती कि ये लोग कौन हैं। ये तीनों लोग इंटेलिजेंस से थे। और पुलिस लड़की द्वारा छुपाए गए कोकिन को खोज रही थी। 
लड़की ने एक मेटिलिका टी-शर्ट के अलावा अपने बदन पर कोई कपड़ा नहीं पहन रखा था। अभी वह पिछली रात को ली कोकीन के हैंगओवर से उबरी भी नहीं थी। उसकी आंखें पूरी तरह से खुल नहीं पा रही थी। लेकिन सिर दर्द और निंदियाई अवस्था के बावजूद उसने तीनों आदमियों की जैकेट पर सुनहरी अक्षर पर लिखा पढ़ लिया एफबीआई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*