कश्मीर के पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर का निजी सुरक्षा अधिकारी दस हथियार लेकर फरार हो गया है। इन हथियारों में पांच AK47, चार राइफल और एक पिस्टल शामिल है। मामले की संभीरता को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। पीएसओ की तलाश के लिए सर्च ऑप्रेशन चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के पीडीपी विधायक एजाज अहमद का पीएसओ पिछले काफी समय से गायब बताया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पीएसओ अपने साथ दस हथियार भी ले गया है। इन हथियारों में पांच AK47 हैं। हालांकि इस बात पर भी संशय है कि पीएसओ खुद हथियार ले गया है या फिर उसका अपहरण किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में हाईअलर्ट जारी किया गया है। पीएसओ की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
कश्मीर में इससे पहले भी एसपीओ के हथियार लेकर फरार होने की खबरें सामने आई हैं। वहीं पिछले कुछ महीनों में आतंकियों के पुलिसकर्मियों को अगवा करने की घटनाएं भी हुई हैं। कुछ पुलिसकर्मियों की तो हत्या भी कर दी गई। साथ ही उन्हें पुलिस छोड़ने को भी कहा गया है।
Leave a Reply