नई दिल्ली। दिल्ली व उत्तरप्रदेश पुलिस के लिये लंबे समय से सिर दर्द बने कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी जमील अहमद उर्फ वशिम उर्फ भूरा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (सेंट्रल रेंज) के तेज-तर्रार इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि खूंखार अपराधी जमील इतना शातिर है, इसे गिरफ्तार कर पाना पुलिस के लिये एक चुनौतीपूर्ण काम था। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
क्राइम ब्रांच के अनुभवी हेड कांस्टेबल दिनेश की सूचना पर इसे गिरफ्तार किया गया। एसीपी संदीप लांबा के निर्देशन व इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने इसे गिरफ्तार किया।
मकान नम्बर 860, गली नंबर 22, जाकिर नगर, ओखला, दिल्ली का रहने वाला 31 वर्षीय जमील अहमद पुत्र मोहम्मद इब्राहिम के खिलाफ दिल्ली व उत्तरप्रदेश में अपराध की फेहरिस्त बहुत लंबी है। इसके खिलाफ दिल्ली और उत्तरप्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, धमकी व हत्या के प्रयास सहित करीब आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज है।
बता दें कि दिल्ली के जामिया नगर थाने में दर्ज एक Extortion के केस में यह भगोड़ा भी घोषित था।
Leave a Reply